बौंली में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बौंली में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, शिशोलाव गाँव के निवाई रोड़ पर स्थित खेतों में पैंथर बताया जा रहा है मूवमेंट, पैंथर ने किया एक नीलगाय का शिकार, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वनपाल लक्ष्मी कांत जैमन ने शुरू की पैंथर की ट्रेकिंग, वहीं ग्रामीणों को दी पशुधन सुरक्षित बांधने की हिदायत, क्षेत्र में हाल ही में किये गये है दो पैंथर के रेस्क्यू।