पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता, वर्ल्ड चैपिंयनशिप, एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले सुंदर सिंह गुर्जर आज रविवार को सवाई माधोपुर की विजिट पर रहे। उन्होंने रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की।
कलेक्टर ने पैरालंपिक पदक विजेता सुंदर सिंह का बुके भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुंदर सिंह गुर्जर ने सवाई माधोपुर जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए प्रयास किए जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने तथा उन्हें निखारने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक खेल के आयोजन को सराहनीय बताते हुए ग्रामीण युवा खिलाडियों को ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाने का आह्वान किया।
पैरालंपिक पदक विजेता ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उन्होंने इसे ग्रामीण खिलाडियों के लिए अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर बताया।
उन्होंने कलेक्टर के साथ चर्चा में जिले में खेल सुविधाओं के विकास के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की तथा अपने सुझाव रखे। इसी प्रकार जिले में स्पोर्ट्स एकेडमी तथा खेल सुविधाओं एवं प्रतिभाओं के निखार के लिए अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर शताब्दी अवस्थी और यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना भी उपस्थित थे।