स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल सूरवाल में राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रधानाचार्य ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में आज रविवार को शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 वीं कक्षा तक के विद्यालय को प्रारम्भ किये जाने सम्बंधी सरकारी एसओपी निर्देशों से अभिभावकों को अवगत कराया गया।
पीटीएम प्रभारी मो. सगीर खान ने अभिभावकों को कोरोना से बचाव सम्बंधी दिशा निर्देशों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने का सुझाव दिया। साथ ही अभिभावकों के सकारात्मक सुझावों पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार राजेश शर्मा, इंजी. जिया उल इस्लाम आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी विद्यार्थियों को कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए समय पर विद्यालय भेजने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, अब्दुल कलाम आजाद, विनोद कुमार गुप्ता, बबलू मीना, ओमप्रकाश मीना, रूपनारायण मीना आदि ने भी विचार व्यक्त किये।