भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला सवाई माधोपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय महामंत्री डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि ठींगला जटवाड़ा सवाई माधोपुर स्थित खेड़ापति वनखंडी बालाजी मन्दिर परिसर में स्थित वृक्षों पर पक्षियों हेतु पीने के पानी के लिए परिंडे बांधे गए।
मंच के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधे भी लगाए गए। मंच द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण तथा पक्षियों हेतु परिंडे बांधने का कार्य पूरे देश में विशाल स्तर पर किया जाता है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, जिलाध्यक्ष पंडित लालचंद गौतम, विजेंद्र सिंह राजावत, चिरंजी लाल कीर, हरिशंकर सुवालका, सोनू मीना, लोकेंद्र गौतम, गणेश गौतम तथा आयुष गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704