बजरिया सब्जी मंडी और पुराने ट्रक यूनियन चौराहे पर स्थित जीप स्टेंड पर अक्सर कई यात्री अपनी जान की परवाह किए बिना चलती जीप में लटक कर चढ़ने की कोशिश करते हैं या फिर सवारी करते हैं।
ऐसे में कई बार हाथ या पैर फिसलने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसा नजारा आए दिन जीप स्टेंड या फिर सरपट दोड़ती जीपों में देखने को मिलता है। जब तक जीप स्टेंड पर खडी रहती है तब तक लोग आसपास टहलते रहते हैं और जब जीप रवाना होती है तो अचानक कई लोग चलती जीप में चढ़ते नजर आते है। जिन्हें ना कोई रोकने वाला होता है और ना ही कोई टोकने वाला। ऐसे में खुद कई लोग दुर्घटनाओं को न्योता देते नजर आते हैं। जीप चालक भी ज्यादा से ज्यादा सवारी लेने के चक्कर में यात्रियों को लटकने को मजबूर कर देते हैं, ऐसे में चालक भी ट्रेफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आती हैं।