पथिक लोक सेवा समिति ने वन विभाग के मुखिया डॉ. डीएन पांडे का किया स्वागत
पथिक लोक सेवा समिति के द्वारा आज शनिवार को राजस्थान वन विभाग के मुखिया हॉफ डॉ. डीएन पांडे के रणथंभौर आगमन पर संस्था सचिव मुकेश सीट, संस्था सदस्य सपना, अंजली, ललित, टिया और सुरेंद्र आदि ने फोरेस्ट गेस्ट हाउस में मुलाकात कर त्रिनेत्र गणेश महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पांडे को बताया कि जिले के चौथ का बरवाड़ा से भगवतगढ़ और बौंली आदि वन विभाग के क्षेत्र में आने वाले पहाड़ी इलाकों में हाइना, जैकाल, लेपर्ड, लोमड़ी वन्यजीवों का विचरण रहता है इन क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां चालू करने का आग्रह किया। जिससे जिले के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।