कार्यरत कर्मचारी भी पानी की बोतलों से चला रहे अपना काम
बामनवास उपखंड के तहसील बरनाला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं होने से मरीजों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि राजकीय स्वास्थ्य केंद्र बरनाला की शौचालय में पानी नहीं है। पीने की पानी की व्यवस्था भी नहीं है। मरीजों को टेबलेट व दवाई लेने के लिए भी पानी के लिए भटकना पड़ता है।
कर्मचारियों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या को बारे में गांव के लोगों तथा सरपंच को अवगत करा चुके हैं पर पानी की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है। हमने अपने स्तर से पानी की व्यवस्था कर रखी हैं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी बोरवेल खराब है। जिसके चलते पानी की समस्या बनी हुई है। कर्मचारियों को भी पीने के पानी की आवश्यकता है लेकिन हम पानी की बोतलों से अपना काम चला रहे हैं।