प्रदेश में कैंसर के कारण अकाल मौत पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जिला अस्पताल में ”समय पूर्व कैंसर की जांच एवं पहचान“ शिविर का आयोजन किया किया गया।
जिसमें प्रारम्भिक फेज में ही बीमारी का पता लगाकर मरीज का समय पर इलाज शुरू किया जा सके। इस मौके केंसर विशेषज्ञ डॉ. मो. इमरान ने बताया इस शिविर में 6 मरीजों की जांच की गई एवं एक मरीज को कीमोथैरेपी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन हर माह के पहले बुधवार को प्रातः 8.30 बजे से जिला अस्पताल सवाई माधोपुर के कमरा नम्बर 14 एनसीडी क्लिनिक में किया जाता है। कैम्प मे मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की भी निशुल्क जांच की जाती है। कैंसर के लक्षण पाए जाने पर मरीज की क्लिनिकल जांच करवा कर उच्च संस्थान को रेफर भी किया जाता है।