जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव एवं विकास अधिकारी तथा डी.आर.जी. की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की जिले में प्रगति पर चर्चा की।
बैठक में ग्राम पंचायत रांवल के पटवारी राजेश मीणा ने जिला कलेक्टर को बताया कि 23 फरवरी को चार्ज मिलने के पश्चात बिना सूचना के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निरन्तर अनुपस्थित रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने तथा 16 सीसीए की चार्जशीट दिए जाने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जिला परिषद सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक का ग्राम सेवकों ने बहिष्कार किया। इस पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मंगलवार को आयोजित इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ग्राम सेवकों के एक दिन की वेतन कटौती की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी बैठक को पुनः बुधवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली पारी में बुधवार को सुबह 10 बजे जिला परिषद सभागार में चौथ का बरवाड़ा, बामनवास तथा गंगापुर पंचायत समिति के ग्राम सेवकों की बैठक ली जाएगी। इसी प्रकार दूसरी पारी में बुधवार को दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार मे खण्डार, बौंली तथा सवाई माधोपुर पंचायत समितियों के ग्राम सेवकों की बैठक ली जाएगी। उन्होनें कहा कि उक्त बैठक में सभी ग्राम सेवकों को उपस्थित रहना होगा। अन्यथा उनके एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी और ऐसी ही प्रक्रिया अनुपस्थित रहने वाले ग्राम सेवकों के लिये उसके अगले दिन पुनः बैठक आयोजित कर की जाएगी।