द्वितीय चरण के पात्र मतदाताओं को मिलेगा अंतिम अवसर
ज़िले में कार्यरत और चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस, होम गार्ड, जीआरपी और आरएसी के कार्मिकों को डाक मतपत्र से मतदान के लिए 25 अप्रैल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में डाक मत और ईडीसी वितरण के लिए सुविधा केन्द्र प्रातः 7 से संचालित होंगे। प्रकोष्ठ प्रभारी एवं एसडीएम मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि द्वितीय चरण के पुलिस कार्मिकों के 151 डाक मतपत्र अभी भी कास्ट होने से शेष हैं। इस कारण गुरुवार, 25 अप्रैल को द्वितीय चरण के पुलिस और आरएसी के लिए दो पोस्टल बैलेट और पांच ईडीसी वितरण सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं।
प्रत्येक विधानसभा के निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों के लिए एक-एक और एक टोंक ज़िले के लिए ईडीसी वितरण सहित पांच सुविधा केंद्र संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को सवाई माधोपुर विधानसभा के 24, गंगापुर के 54, बामनवास 34 और खंडार के 27 चारों विधानसभाओं के 139 और अन्य ज़िलों के 12 डाक मत पत्रों सहित 151 पुलिस और आरएसी कार्मिकों के डाक मतपत्र कास्ट होने और चारों विधानसभाओं के निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को 838 ईडीसी डिलीवर होने से शेष मतदाताओं को 25 अप्रैल को साहूनगर स्कूल में डाक मतपत्र से मतदान और ईडीसी वितरण का अंतिम अवसर प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक दिया जाएगा।