शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक “गांधी सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज शुक्रवार को शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद जैन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने हम्मीर सर्किल से पीस मैराथन जिला स्तरीय दौड़ को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी किसान भवन पर सम्पन्न हुई।
शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद जैन महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि पीस मैराथन दौड़ के द्वारा गांधी के सपनों के लिए शांति एवं अहिंसा का संदेश आमजन को दिया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा एवं एजाज अली, सीओ गाईड दिव्या, महावीर प्रसाद जैन सहित स्काउट गाइड, एनसीसी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।