राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में पीईईओ, यूसीईईओ, सीआरसी स्तरीय गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में शक्ति मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी संस्था प्रधान बालकों के साथ लेखन कॉर्नर बनाकर, उस पर नियमित रूप से कार्य करें ताकि बालक-बालिकाओं की उच्चारण एवं लेखन में सुधार हो। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अच्छे लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन करवाने का सुझाव दिया।
उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समस्त संस्था प्रधान को विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की बात कहीं। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालयों के विकास की योजनाएं बनाकर आगे भिजवाने की बात कहीं ताकि जिले की आगामी वार्षिक कार्य योजना में लिया जा सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा नन्द गुप्ता, प्रधानाचार्य ठण्डीराम मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग की लेडी सुपरवाईजर, पीईईओ, यूसीईईओ सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872