आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले में आज 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले ‘‘पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन’’ का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष अश्वनी विज की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी विज एवं प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने महात्मा गांधी चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद तक सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे, इससे सभी पात्र योजनाओं से लाभांवित हो सके। आजादी का अमृत महोत्सव का सही अर्थों में यही मतलब है कि प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने इसके लिए पेेरालीगल वॉलन्टियर्स, अधिवक्तागण एवं सभी लोगों से आग्रह किया कि दूरदराज क्षेत्र एवं प्रत्येक पात्र तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार , नालसा और रालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुुंचे, इसके लिए 14 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय सहित तालुकाओं, जिलें की दूरस्थत ग्राम पंचायतों, ढाणियों में निःशुल्क विधिक सहायता हेल्पडेस्क की स्थापना, शिविरों का आयोजन, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम, शैक्षणिक संस्थाओं में विधिक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन, विधि विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन, विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों में कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगितयों का आयोजन, वृद्धजनों हेतु विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन भी अभियान में होगा। उन्होंने बताया कि पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विद्यार्थियों को कर्तव्यों एवं मानवाधिकारों के बारे में जागरूक करने, पौधरोपण, स्वैच्छिक स्वच्छता एवं सफाई श्रमदान आदि के आयोजन सहित राजकीय विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से रोशन सिंह एवं फारूक को ट्राइ साइकिल का वितरण भी किया गया। वहीं बालिकाओं को विधिक जागरूकता से संबंधी पुस्तकें एवं साहित्य भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को पौध वितरण भी किया गया। इस मौके पर पल्लवी शर्मा, न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय एस.सी./एस.टी. एक्ट, सानुज कुलश्रेष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अंजना अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट, हिमांशु गर्ग अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजय बंसल सचिव अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, सुनील गर्ग सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कालूराम मीना परिवीक्षा एवं कारागृह अधिकारी, पैरा लीगल वॉलंटियर्स सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।