पेंशनर समाज उपशाखा शहर सवाई माधोपुर की एक साधारण बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन वरिष्ठ नागरिक संस्थान पुरानी निजामत शहर सवाई माधोपुर में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. मधुमुकल चतुर्वेदी एंव उप शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन बाबूजी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
बैठक में सर्वप्रथम उपशाखा शहर सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी के पूर्व में शपथ ग्रहण नहीं कर पाए पदाधिकारी संरक्षक मंडल के अलीमुद्दीन रिटायर्ड अल्पसंख्यक अधिकारी, डॉ. इंदिरा चतुर्वेद रिटायर्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी, संगठन मंत्री के रूप में उपस्थित सुनील गौतम, लल्लू लाल टेलर, सलाहकार मंडल के वरिष्ठजन मूलचंद शर्मा को समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन बाबूजी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
बैठक में उपस्थित पेंशनर्स की सहमति से 24 अप्रैल को वार्षिक अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 मार्च तक जिन पंजीकृत सदस्यों की आयु 75 वर्ष हो चुकी है उनको वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जावेगा।
समिति के मंत्री मिर्जा विकार बैग एवं कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बैठक के दौरान नए पेंशनर्स को मौके पर ही सदस्य बनाया। बैठक का मंच संचालन कल्याण प्रसाद गुप्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल द्वारा किया गया। मंत्री मिर्जा विकार बेग ने मीटिंग के समापन की घोषणा की।