ऑडियो रथ के माध्यम से जिले में कोरोना जागरूकता का प्रसार हो रहा है। जिले के शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक गली-मौहल्लों में टैम्पों आदि वाहन के माध्यम से लाउड स्पीकर से 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, कोरोना के लक्षण मिलते ही चिकित्सक को दिखाने आदि संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अपील भी इन ऑडियो रथों के माध्यम से प्रसारित हो रही है। अपील में जिला कलेक्टर ने आमजन से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की समझाइश की है। गत कुछ दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। जिला कलेक्टर ने इस प्रसार को रोकने के लिये सभी नागरिकों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आव्हान किया है। गंगापुर सिटी नगरपरिषद के 22, सवाई माधोपुर नगरपरिषद के 20 कचरा संग्रहण वाहनों के अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 1 वाहन से भी इन कोरोना जागरूकता संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है।