शिवाड़ कस्बे में बाजारों का हाल देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आम लोगों व दुकानदारों द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों का लालच एवं लापरवाही क्षेत्र के लोगों पर भारी न पड जाए। एक ओर जहाँ राज्य सरकार व जिला प्रशासन रात दिन एक कर महामारी को रोकने मे लगा है। वहीं बाजार मे दुकानदार एवं खरीददार गाइडलाइन की धज्जियाॅ उड़ाते नजर आते हैं। आवश्यक सेवा दुकानों को मिली छूट की आड़ में अन्य दुकान वाले दुकान खोलकर सामान बेचते नजर आते हैं। मंगलवार को बाजार मे लोगों की भीड उमड़ी।
कस्बे की सड़कों पर लोगो की आवाजाही बनी रही। चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों की रैलपैल बनी रही। लोग आम दिनो की तरह बेधड़क बाजार में घुमते नजर आए। इस दौरान दुकानों पर सरकार की गाईडलाईन, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की पालना होती नजर नहीं आयी।