राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा आज मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे। आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा एवं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति संबंधित विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में अनुसूचित जाति के आमजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें व कार्रवाई, अनुसूचित जाति के आमजन की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके व रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति का आरक्षण व बैकलॉग की रिपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर सुरेस कुमार ओला ओला ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभान्वित किए जाने वाली योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। बैरवा ने “ऑपरेशन समानता” की प्रगति रिपोर्ट व नवाचारों पर चर्चा की एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज एवं सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।