ग्राम पंचायत सांकड़ा के सत सिंह मीणा की आठ दिन पूर्व श्यामोली गांव के बनास नदी पेटे में षड्यंत्र के तहत की गई हत्या का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। 31 जनवरी को सत सिंह हत्याकांड को लेकर सांकड़ा गांव के मेडे से अड़े हुए 6 गांवों की सभा हुई थी। मंगलवार को सांकड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने माहदेवजी के मन्दिर परिसर में तीस गांव के पंच पटेल की सभा का आयोजन किया गया।
सभापति जयपाल पटेल हाड़ौती एवं उपसभापति छोटेलाल पटेल गुजरान टापरी और सचिव हिम्मत पाल सिंह को नियुक्त कर गांवों के पंच पटेलों ने सांकड़ा गांव के पंच पटेलों और सतसिंह के बड़े भाई रायसिंह से सतसिंह हत्याकांड के बारे में जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की सभा जारी थी।