बौंली में वन्यजीवों की आवाजाही से दहशत में लोग
बौंली में वन्यजीवों की आवाजाही से दहशत में लोग, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को पैंथर के मूवमेंट की सूचना, सूचना मिलने पर वन अधिकारी अनिल मीणा और भूपेंद्र जादौन मय टीम के साथ पहुंचे मौके पर, खेतों में वन्यजीव के दिखे पगमार्क, वन विभाग के अनुसार जरख के बताए जा रहे है पैर के निशान, वन अधिकारी अनिल मीणा ने टीम को दिए ट्रेकिंग के निर्देश, वहीं ग्रामीणों को पशुधन सुरक्षित बांधने की दी है सलाह, बौंली क्षेत्र में लगातार हो रही पैंथर और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही, रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आ रहे वन्यजीव।