मास्क पहनने के लिए किया प्रेरित
राज्य भारत स्काउट व गाइड सवाई माधोपुर के स्थानीय संघ जुड़े खंडार के एल.ए. सचिव शशिभूषण शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए बहरावंडा खुर्द में जरूरतमंद एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। स्काउट मनीष शर्मा ने बताया कि शशिभूषण शर्मा ने मैंन मार्केट, सब्जी मंडी एवं अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटे तथा लोगों को घर से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया एवं घर पर रहकर बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोने के लिए जागरूक किया। शशि भूषण शर्मा ने बताया कि कौराना महामारी से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है और इस वैश्विक महामारी को हमें सावधान रहकर, एवं घर पर रहकर सरकार के बताए हुए निर्देशानुसार सवाकंनद का पालन करके ही दूर भगाना है।
यूटीबी आधार पर चिकित्सा अधिकारियों से मांगे आवेदन
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूटीबी के आधार पर चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। सीएमएचओ ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेज संलग्न कर ई-मेल आई डी cmho-saw-rj@nic.in पर 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।

लाॅकडाउन रहने तक जारी रहेगी मदद
शुक्ला मेडिकल आलनपुर एवं राजकीय पशुपालन विभाग आलनपुर स्टाफ के संयुक्त प्रयास से उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन के पैकेट एवं फल पुलिस कर्मियों की मदद से विभिन्न कच्ची बस्ती, फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले बेसहारा लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। धर्मेन्द शुक्ला ने बताया कि यह प्रक्रिया लाॅकडाउन तक जारी रखने का प्रयास रहेगा।
अस्पताल में पानी के कार्टन किए भेंट
पंच मालियान चारों पांडा शहर मंदिर दामोदर भगवान सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रामजीलाल सैनी की अध्यक्षता में सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा को अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 21 कार्टन पानी के भेंट किए। माली समाज के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ने कहा की देश में फैली कोरोना नामक महामारी से बचाव के लिए भर्ती मरीजों को विभिन्न संगठनों की ओर से भोजन, पानी, मास्क आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है ऐसे में सैनी समाज के लोगों ने भी इस मे भागीदारी निभाई। डॉ. बी. एल. मीणा ने सभी सैनी (माली) समाज के लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान अध्यक्ष रामजीलाल सैनी, सैनी नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुर्यप्रकाश सैनी, दामोदर सैनी, रमेशचंद माली, रमेश सैनी, रामवतार सैनी, गणेश माली सहित चिकित्सा सेवा में लगे पंकज मीणा, धर्मेंद्र मीणा, स्टोर किपर राधेश्याम मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।