जिले में आज बुधवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है। अधिकारियों ने जुटकर बाजार एवं अन्य स्थानों पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य किया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस के अधिकारियों के साथ ही जेईटी टीम द्वारा लगातार बाजारों पर नजर रखी। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में लगातार बाजारों में पेट्रोलिंग की गई।
नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा की टीम ने जिला मुख्यालय पर दो लोगों के चालान काटकर एक हजार रूपये का जुर्माना वसूला। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से भी गाइडलाइन का पालन करने, भीड़ एकत्र नहीं होने देने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर संयुक्त टीम ने लगातार भ्रमण किया। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई की गई।