जिले में आज बुधवार को कोरोना जांच लेब में 132 सैंपल की जांच की गई, जांच रिपोर्ट में सभी 132 सैंपल नेगेटिव पाए गए। कोरोना की दूसरी लहर झेलने के बाद गत दिवस जिला कोरोनामुक्त हो गया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि जिले को लगातार कोरोना मुक्त रखने के लिए वे जन अनुशासन को सतत रखें। मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना करें और आवश्यक हो तब ही घर से बाहर निकले, अनावश्यक भीड़ में नहीं जाएं। बाहर जाने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें। दो गज की दूरी का अनुशासन बनाए रखें।
जिससे कोरोना को हम जिले से दूर रखने में लगातार सफल रह सके। साथ ही अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना से लड़ाई के लिए अचूक हथियार वैक्सीन ही है। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार का भ्रम नहीं रखें। जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।