सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले जनता को – डॉ. तेजराम मीना
आज बुधवार को गंगापुर सिटी ब्लॉक की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने सभी अधिकारियों और चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ और उसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। जन जन को इन योजनाओं से लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का लाभ सभी मरीजों को मिले, किसी भी मरीज को बाहर की दवा या जांच किसी भी हाल में ना लिखी जाए।
साथ ही ओपीडी व आईपीडी पूरी तरह नि:शुल्क है, इसकी जानकारी अपने संस्थान पर चस्पा करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन सभी परिवारों को योजना में जोड़ने के लिए निर्देशित किया जिन्होंने योजना में अपना नाम नहीं जुड़वाया है। उन्होंने कहा कि जिन भी चिकित्सा संस्थानों पर डिलीवरी नहीं हो रही है, जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो रहा है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी गैप एनलाइसिस करें, अपने क्षेत्र की नियमित विजिट करें और अलर्ट मोड़ पर कार्य करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने 23 सूचकांकों पर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान ओडिके एप के माध्यम से तैयार करवाने हेतु खंड गंगापुर सिटी के टीका कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बीसीएमओ डॉ. बत्ती लाल मीणा, डब्लू एचओ एसएमओ डॉ. राजेश जैन, केके गोस्वामी, बीपीएम अनुराग पोसवाल, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, लेखाकार मौजूद रहे।