सवाई माधोपुर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने तथा क्वारंटाइन करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके साथ ही उन क्षेत्रों को सील कर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू की है।
यह जानकारी जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने प्रतिदिन होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में दी। इसके साथ ही कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया के माध्यम से लोगों को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। गंगापुर एवं बामनवास क्षेत्र में थोक व्यापारियों को रिटेलर को लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। केमिस्ट, व्यापार मंडल, किराना व्यापारियों के साथ बैठक कर रसद एवं अन्य आवश्यक सामग्री को पासधारियों के माध्यम से डोर टू डोर सप्लाई करवाई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पाॅजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा में लोगों को समस्या एवं असुविधा नहीं हो इसके लिए सरकारी मशीनरी के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। संबंधित विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।
कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को घर पर रहकर ही जीता जा सकता है। लाॅकडाउन के तहत आमजन घर में रहकर एडवाईजरी की पालना करते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करें। लोग अपने मनोबल को मजबूत रखे, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया एवं आमजन संकट की इस घड़ी में मिलकर काम करें। लोग अपनी कांन्टेक्ट हिस्ट्री को डायरी में मेंन्टेन करें। अपने गांव या क्षेत्र में बाहर से किसी को नहीं आने दे, इसकी लोग स्वयं अपने स्तर पर भी माॅनिटरिंग एवं निगरानी रखें। पंचायत स्तर पर बनी ग्राम स्तरीय समितियां लाॅकडाउन की पालना, निगरानी, राशन वितरण, संस्थागत क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन एवं अन्य आदेशों की पालना करवाने में तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने अपील की कि कोरोना रूपी अद्रश्य शत्रु से लड़ाई को जीतने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाॅकडाउन की पालना स्ट्रीक्टली करवाई जा रही है।