जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात के बावजूद अभी भी आमजन पेयजल की समस्या से परेशान है।
इसी समस्या से पीड़ित शहर के वार्ड 27 में आने वाली राजबाग कच्ची बस्ती के निवासियों ने आज पानी की पाइप लाइन के चल रहे कार्य का विरोध करते हुए हुए प्रदर्शन किया।
वार्डवासियों ने बताया की जलदाय विभाग द्वारा पानी की चालू बोरिंग लाइन जो कि राजबाग कच्ची बस्ती में होते हुए जा रही है उसे बन्द करके उसकी जगह नई लाइन डाली जा रही है। जबकी पहले से चालू लाइन राजबाग कच्ची बस्ती के 500 मकानों से होती हुई राजबाग स्थित पानी की टंकी तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि एक मात्र यही बोरिंग बस्ती में पानी का सहारा है।
वार्डवासियों ने आरोप लगते हुए कहा कि जलदाय विभाग की हटधर्मिता के कारण बोरिंग की चालू लाइन को काटकर दूसरे रास्ते से टंकी की ओर पाइप लाइन डालकर टंकी से जोड़ा जा रहा है। जोकि पहले से ही जुड़ी हुई है। जिससे पूरे वार्ड को पानी की किल्लत उठानी पड़ेगी। वार्डवासी इसी लिए नई पाइप लाइन का विरोध कर रहे हैं।
वार्डवासियों ने प्रशासन से समय रहते नई पाइप लाइन को डालने से रोकने की अपील की है।