स्काउट गाइड सचिव महेश सेजवाल ने जैव विविधता दिवस के अवसर पर गार्डन में पेड़ पौधों की सार सँभाल की। उन्होंने बताया कि गार्डन में नीम गिलोय, तुलसी, नीबू, पत्थर चटा, अमरूद, अनार, अंजीर, पपीता, विल्वपत्र, सदाबहार, गुलदाऊदी, गुलाम आदि के पेड़-पौधे लगे हुए हैं।
कोरोना काल में बहुत से लोगों को नीम गिलोय, तुलसी व नीबू से लाभान्वित होते हुए देख कर मन को खुशी हुई। इस प्रकार की मदद करने से और अधिक उपयोगी पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा मिली है।