बौंली थाना पुलिस ने प्रेस प्रशासन जनप्रतिनिधि पर मैसेज वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी प्रेमराज पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में
विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए असामाजिक तत्वों एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के तहत सीताराम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली एवं मीना मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली के सुपरविजन में थानाधिकारी हरलाल मीणा के द्वारा प्रेस प्रशासन जनप्रतिनिधि के रूप में प्रेमराज के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली पर कार्यरत डॉ. रेणु कुमारी मीणा चिकित्साधिकारी दन्त को असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताडित किये जाने के सम्बन्ध में वायरल हुआ जिसमें डॉ. रेणू कुमारी मीणा को अनावश्यक कमेंट करने के सम्बन्ध में समझाइश हेतु प्रेमराज पुत्र हीरालाल निवासी बौंली को तलब किया तो आक्रोशित होकर पुलिस जाप्ता व डॉ. रेणू कुमारी के बारे उल्टा सीधा बोलने लगा।
इस पर पुलिस ने मौके पर अशांति पैदा होने पर सीआरपीसी में अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया। आज शनिवार 23.09.2023 को प्रेस प्रशासन जनप्रतिनिधि के रुप में समय 3.57 पीएम पर प्रेमराज के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ है। जिसमे डॉ. रेणु कुमारी मीणा चिकित्सा अधिकारी दन्त को असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताडित किए जाने के सम्बन्ध में वायरल हुआ है। इस सम्बन्ध में प्रेमराज पुत्र हीरालाल निवासी बौंली को थाना हाजा पर तलब किया जाकर वायरल मैसेज के डॉ. रेणु कुमारी मीणा को अनावश्यक कमेंट करने के सम्बन्ध में समझाइश करने की कोशिश की गई तो प्रेमराज एकदम उतेजित हो गया व कहने लगा कि आप लोग मुझे समझाने वाले कौन होते हो मैं पत्रकार हूं एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में इसी प्रकार डाक्टरों को कमेंट व शिकायते करूँगा।
अगर आपने मुझे समझाने की ज्यादा कोशिश की तो मैं आपके पुलिस विभाग को भी देख लूंगा और ऐसा कहते हुए एकदम उतेजना में आ गया जिसका सीआरपीसी की नोहियत में आने अदम अदखाल जमानत जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया गया। वायरल मैसेज के सम्बन्ध में डॉ. रेणु मीना से एचएसओ द्वारा परिवाद व वायरल कमेंट के सम्बन्ध मे जरिए मोबाइल वार्ता की गई तो बताया कि आज में जयपुर आई हुई हूं। जयपुर से वापस आकर एफआईआर दर्ज करवा दूंगी। इस दौरान पुलिस टीम में महेश्वर लाल सहायक उपनिरीक्षक, करनाराम कांस्टेबल एवं गुलाबचन्द कांस्टेबल आदि शामिल रहे।