राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का बुधवार को ई-मित्र संचालकों, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्मिकों, विद्यार्थियों एवं आमजन ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को कोरोना जागरूकता की दिशा में सही समय पर सही कदम बताया।
संयुक्त निदेशक लक्ष्मीकांत तंवर, एसीपी जगदीश कुमार व अन्य आगंतुकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इसी विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं वितरित की गई। इन सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के समक्ष खडे होकर सेल्फी ली तथा इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए आगन्तुकों ने प्रदर्शनी को उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसका अवलोकन कर संदेशों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। प्रदर्शनी में दिखाये संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया।