कोरोना वायरस की महामारी से रोकथाम के लिए जिले में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से सरकारी कार्यालयों, बैंको एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है।
इसी प्रकार उपखंड बामनवास में तहसीलदार प्रीति मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नंदकिशोर मीणा आदि अधिकारियों की देखरेख में तहसील कार्यालय से लेकर सभी बैंकों में सार्वजनिक स्थलों पर मेन मार्केट सब्जी मंडी मंदिर मोहल्ले आदि जगहों पर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करवाया गया।