1 रुपए को लेकर बद*माशों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आ*तंक
कोटा: 1 रुपए को लेकर बद*माशों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आ*तंक, महावीर नगर पेट्रोल पंप पर अज्ञात बद*माशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ की मा*रपीट, तीन कर्मचारी हुए घायल, एक कर्मचारी के सिर में आई गंभीर चोटें, गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती, बाइक सवार ने डलवाया था 99 रुपए का पेट्रोल, पंप कर्मचारी ने एक रुपए खुल्ला नहीं होने की बात कही, जिस पर हुआ विवाद, पुलिस जुटी मामले की जांच में।