पेट्रोल पंप पर खड़ा डंपर चोरी
सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर में आघात चोर गिरोह सक्रिय, लालसोट-कोटा हाइवे पर चोरों ने डंपर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, चोरों ने रसूलपुरा गांव में पेट्रोल पंप पर खड़ा हुआ डंपर किया चोरी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस खंगाले सीसीटीवी फुटेज, डंपर मालिक इरशाद ने पुलिस को दी डंपर चोरी की रिपोर्ट, थानाधिकारी ने दो पुलिस टीमों का किया गठन, एक टीम को टोंक जयपुर हाइवे तो दूसरी टीम को मेवात की रवाना, फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में।