पीजी कॉलेज की टीम का विजयी आगाज
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की क्रिकेट टीम हिण्डौन में आयोजित कोटा विश्व विद्यालय की अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में विजेता रही। महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद जैदी ने बताया कि महाविद्यालय की क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में एमएन आईटी कॉलेज कोटा की टीम को 52 रन से हराया।
कप्तान सुरेंद्र चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सवाई माधोपुर की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सुरेंद्र के 35 ,दिलखुश के 33, योगेश के 25 और धनराज के 22 रनों के योगदान से 141 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए योगेश ने 4, धनराज ने 3 और लोकेश ने 1 विकेट लेते हुए कोटा की टीम को 89 रन पर ऑल आउट कर 52 रन से जीत दर्ज की।