राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से सवाई माधोपुर के आलनपुर निवासी कुलदीप सिंह राठौड़ को भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने शोध कार्य डॉ. पीएम शर्मा के निर्देशन में पूरा किया। शोध प्रबंध का शीर्षक “उत्तर पूर्वी बूंदी जिले में कृषि विकास एवं उसके पर्यावरणीय प्रभाव” रहा।
डॉ. कुलदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया। डॉ. राठौड़ वर्तमान में इन्दिरा प्रियदर्शिनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंडौन सिटी में कार्यरत है। इस अवसर पर उन्हें डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा व भोलाशंकर भारद्वाज ने शुभकामनाएं प्रेषित की।