काजी अदनान को पीएचडी की उपाधि
शहर निवासी काजी अदनान को दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। डॉ. अदनान द्वारा उर्दू में उनके शोध-प्रबंध उर्द्ध तहकीक और रशीद हसन खान के स्वीकृत होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में डॉक्टर की उपाधि प्राप्त हुई। शहर सवाई माधोपुर के प्रतिष्ठित काजी परिवार के सदस्य डॉ. अदनान के पिता अब्दुल सलाम जिला न्यायालय में कार्यरत है।