राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोबड़ा कलां में कार्यरत अध्यापिका विनोद कुमारी को कोटा विश्वविद्यालय ने स्टडी ऑन फ्लोरल डाइवर्सिटी विथ स्पेशल रेफरेंस टू ट्रेडिशनल ऑफ मेडिसिन बाई रूरल कम्युनिटीज ऑफ सीकर राजस्थान विषय पर पीएचडी उपाधि प्रदान की।
विनोद कुमारी ने शोध कार्य शुचिता जैन एसोसिएट प्रोफेसर बॉटनी जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय कोटा के निर्देशन में पूर्ण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, सरपंच फरिमन बानो व ग्रामीणों ने शॉल पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान, स्टाफ, समाजसेवी अनवर अली, आमीन डीलर व संतोष उपस्थित रहे।