ग्राम बसों कलां, ब्लॉक सवाई माधोपुर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए गांव की तुड़ी को बेचकर 4 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत जमा कराई। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को राशी का चेक जिला कलक्टर को प्रदान किया गया।
जिसमें 60 अनुपात राशि राज्य सरकार द्वारा मिला कर कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मीणा, कविता मीना, नरेंद्र कुमार आर्य, रामचरण योगी, विजय मीना वरिष्ठ अध्यापक राउमावि सुनारी आदि उपस्थित रहे।