चारों विधानसभा क्षेत्रों में 32 महिला, 32 युवा एवं 4 विशिष्ट योग्यजन प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए जा रहे
जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 में इस बार महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन और युवा शक्ति का भी समागम नजर आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास सहित खण्डार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 32 महिला, 32 युवा एवं 4 विशिष्ट योग्यजन प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला कार्मिक मतदान केंद्र पर महिलाएं, विशिष्ट योग्यजन कार्मिक मतदान केंद्र पर विशिष्ट योग्यजन एवं युवा कार्मिक मतदान केंद्र पर युवा ही मतदान से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इस तरह जिले में कुल 68 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे, जहां महिला, युवा और दिव्यांगजन ही मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं को संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास सहित खण्डार विधानसभा क्षेत्र के लिए इन विशेष मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ महिला कार्मिक मतदान केंद्र, एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र और आठ युवा कार्मिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं सहित सभी नागरिकों को अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोग ने महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन और युवाओं को बढ़ावा देने के लिए मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।
विधानसभा वार महिला प्रबन्धित मतदान केंद्र:- गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वजीरपुर ब्लॉक बी कमरा नम्बर 01, राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मिर्जापुर कमरा नंबर 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नम्बर 3 नसियां कॉलोनी गंगापुर सिटी कमरा नम्बर 2, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी कमरा नंबर 1, शिव शिक्षा निकेतन गंगापुर सिटी कमरा नंबर 1, कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति गंगापुर सिटी कमरा नंबर 2 एवं भगवती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदेई मोड गंगापुर सिटी कमरा नंबर 3 तथा बामनवास विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मित्रपुरा कमरा नंबर 1, रा.उ.मा.वि. उदगांव कमरा नंबर 1, राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय बौंली कमरा नंबर 2, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली कमरा नंबर 1 एवं 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पिपलाई कमरा नंबर 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाई कमरा नंबर 2 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर। इसी प्रकार सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारना डूंगर कमरा नंबर 1, 2 एवं 3, बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बालमंदिर कॉलोनी सवाई माधोपुर कमरा नंबर 2 एवं 3, राजकीय कन्या महाविद्यालय आलनपुर सवाई माधोपुर कमरा नंबर 3 एवं 4 तथा अग्रवाल शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर दक्षिणी भाग में। इसी प्रकार खण्डार विधान क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ईसरदा कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा दक्षिणी भाग कमरा नंबर 22, राजकीय कृषि महाविद्यालय बहरावंडा खुर्द कमरा नंबर 1, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरिया कमरा नंबर 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेईकलां कमरा नंबर 1, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार कमरा नंबर 1 एवं 2 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठ बिहारी कमरा नंबर 1 मतदान केन्द्रों पर महिला कार्मिक मतदान केन्द्र संभालेंगी।
इन मतदान केंद्रों पर युवाओं के हाथों में रहेगी बागड़ोर:- गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में शहीद किन्दूरी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेण्डायल गुर्जर कमरा नंबर 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डीप ब्लॉक ए कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर ब्लॉक सी कमरा नंबर 1, राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी कमरा नंबर 3, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मिर्जापुर कमरा नंबर 3, कार्यालय जलदाय विभाग गंगापुर सिटी कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावड़ा कमरा नंबर 1 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ मुराड़ा कमरा नंबर 2 में। इसी प्रकार बामनवास विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टीकलां ब्लॉक बी कमरा नंबर 3, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टीकलां कमरा नंबर 1 एवं 2, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बामनवास पट्टीकलां कमरा नंबर 1 एवं 2, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बामनवास पट्टीखुर्द, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टी खुर्द ब्लॉक सी नम्बर 1 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टीखुर्द कमरा नंबर 1 में। इसी प्रकार सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मलारना डूंगर कमरा नंबर 1 और 3, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी दक्षिणी भाग कमरा नंबर 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चकेरी नयाभवन पूर्वी भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारी कमरा नंबर 1, गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्बोरी सवाई माधोपुर एवं पशु चिकित्सालय आलनपुर कमरा नंबर 1, में।
इसी प्रकार खण्डार विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाड़ कमरा नंबर 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुश्तला पुराना परिसर कमरा नंबर 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजरूी कमरा नंबर 6, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लहसोड़ा कमरा नंबर 8, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडवास कमरा नंबर 3, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलावड़ा कमरा नंबर 2, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडाकलां कमरा नंबर 11 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेर कमरा नंबर 1 मतदान केन्द्रों पर युवा कार्मिकों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
यहां विशिष्ट योग्यजन संभालेंगे मतदान केन्द्र:- विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटिया, बामनवास में जोगेश्वर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंली कमरा नंबर 1, सवाई माधोपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकचैनपुरा उत्तरी भाग एवं खण्डार में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार कमरा नंबर 5 में विशिष्ट योग्यजन मतदान केन्द्र संभालेंगे।