कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चोरों ने अनंतपुरा इलाके के एक सूने मकान को निशान बनाया है। जहां पर चोरों ने नगदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित बच्चों के गुल्लक पर हाथ साफ किया है। मिली जानकारी के अनुसार घर के लोग रिश्तेदार के 12वें में शामिल होने गांव में गए हुए थे। जब परिवार वापस लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले।
पीड़ित रामावतार मीणा ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करते है। गत 9 सितंबर की सुबह 9 बजे पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने गांव इटावा गए हुए थे। चाचा के 12वें शामिल होने के बाद 10 सितंबर को शाम 5 बजे करीब वापस कोटा लौटे।घर वापस पहुंचे तो बरामदे का ताला टूटा हुआ मिला।
घर के अंदर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि अलमारी में रखे 50 हजार नगदी, सोने का बाजू और चांदी के पायल तथा बिछिया चोरी करके ले गया। इतना ही नहीं चोर घर में रखे दोनों बच्चों के गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे रुपए भी ले गए। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है।