लालसोट – कोटा मेगा हाईवे स्थित जीनापुर मोड़ पर रोड़ पर बना गड्ढा हादसों को न्यौता दे रहा है। जिसके चलते यहां से निकलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इससे चालकों के चोटिल होने के साथ ही वाहनों में भी टूट-फूट हो रही है। वहीं इससे तेज रफ्तार वाहनों को पास आने पर गड्ढा दिख पाता है। ऐसे में दाईं तरफ बरसात का पानी भरा होने व गड्ढा होने से वाहन चालकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।
वहीं गड्ढे के आगे विकट मोड़ होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार एजेंसियों को करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि संबंधित अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।