जिला मुख्यालय पर स्थित आई.टी.आई. कोलेज प्रांगण मे गायत्री परिवार के बैनर तले आई.टी.आई. कोलेज परिवार के सहयोग से पौधारोपण किया गया। पोधारोपण से पूर्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन व गायत्री परिवार के ट्रस्टी हरिमोहन शर्मा ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धार्मिक शास्त्रों व पुराणो मे पौधारोपण की बडी महिमा बताई गई है। भविष्य पुराण में बताया है कि जो व्यक्ति छाया, फूल व फलदेने वाले वृक्षो का रोपण करता है।
वह अपने पितरो को बडे बड़े पापों से तारता है। गीता मे पीपल के वृक्ष को भगवान कृृष्ण ने अपना स्वरुप बताया है। इसी पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। बट वृक्ष मे सब देवताओ का वास है। जामुन का वृक्ष धन देता है, शमी वृक्ष रोगनाशक है, गूलर को विष्णु सहस्त्रनाम मे विष्णु का रुप माना है। तुलसी का वृक्ष अशुभ उर्जा नष्ट करता है। सरकार पौधे लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान देती है। सभी उपस्थित को उन्होने वृक्ष लग्राने व पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया व बताया कि पेड न होगे तो वर्षा कहां से होगी, आक्सीजन कहां से मिलेगी। तत्पश्चात उपस्थित लोगो ने आईटीआई कालेज प्रांगण मे पौधारोपण किए गए। डॉ.पी.एल. बंसल ने वृक्षारोपण का वैज्ञानिक महत्व बताया। उपस्थित सभी को कार्यक्रम प्रभारी फोरेस्टर प्रभुदयाल गूर्जर ने आरोपित पौधो की देखभाल का संकल्प कराया।