आज संस्था शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक से पूर्व नवनियुक्त सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अंकिता शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अश्विनी शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा व सोसायटी के सदस्यों द्वारा संस्था के परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना का संस्था पर पहली बार आने पर गुलदस्ता, साफा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा द्वारा पिछली बैठकों के सभी निर्णयों से सदन को अवगत कराया गया एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न गतिविधियों तथा आउटरीच शिविर, अनटाईड फण्ड, कार्यालय व्यय, शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस व महिला आरोग्य समितियों की प्रगति की जानकारी प्रदान की गई।
डाॅ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में पिछली बैठकों के सभी निर्णयों को अनुमोदित करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं संस्थान द्वारा दी जाने वाली ओपीडी लेब सेवाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संस्था की साफ-सफाई को भी सराहा।
इस दौरान बैठक में सोसायटी के सदस्य डाॅ. ओ.पी.शर्मा, किशनलाल गुर्जर, सतीश माहेश्वरी, पवन कुमार माली, प्रहलाद गौतम व भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम मौजूद रहे।