राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में मंगलवार को एसएमसी सदस्यों, अध्यापकों व गांव के युवाओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली है।
संस्था प्रधान ओम प्रकाश मीना ने बताया कि स्थानीय निवासी एवं एक्सन हाइवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर में कार्यरत एरिया मैनेजर (सेल्स) मुकेश कुमार योगी के सौजन्य से तीन दर्जन से अधिक बरगद, नीम, सागवान, गुलमौहर, पीपल आदि के छायादार पौधे विद्यालय परिसर में लगाये गये। इस दौरान भामाशाह मुकेश कुमार योगी ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है।
पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष कांजी मीणा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। पौधरोपण में युवा जाग्रति मंच हरसोता के अध्यक्ष अनिल मीना सदस्य राजेश जांगिड़, हर्ष मीना, जयसिंह व दिनेश का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच इंद्र जीत मीना, विष्णु सैन सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।