शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय के दक्षिण परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सचिव प्रो. प्रेम सोनवाल ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. शर्मा एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. हरिचरण मीना ने नीम के पेड़ लगाए।
उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से मनुष्य को शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ पर्यावरण प्रदूषण को कम करते हैं, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करते हैं और गर्मी के दिनों में छाया प्रदान करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मीठालाल मीना, मो. शाहिद जैदी, प्रो. शकील अहमद और संकाय सदस्य प्रो. रामलाल बैरवा, डॉ. हनुमान प्रसाद मीना, प्रो. विनायक लोदवाल, डॉ. लखपत मीना, डॉ. धनकेश मीना एवं कई स्वयंसेवको ने परिसर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।