विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज रविवार को वन मण्डल सामाजिक यानिकी सवाई माधोपुर तथा रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में आलनपुर नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में पंचफल वृक्षारोपण किया गया। डीएफओ जयराम पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की थीम संयुक्त राष्ट्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर “फोरेस्ट रेस्टोरेशन ए पाथ टू रिकवरी एन्ड वेल विंग” रखी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना टीसी वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरसिंह गोठवाल सीसीएफ (योजना) के साथ ही उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी जयराम पांडेय एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना महेन्द्र शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वन मण्डल सपाई माधोपुर एवं बाघ परियोजना के अधिकारी/कर्मचारियों ने विश्व वानिकी दिवस पर रोपित पौधों एवं जल संरक्षण संरचनाओं एवं मृदा रूपी धरोहर की एक सजग प्रहरी को रूप में सदैव रक्षा करने एवं उनकी सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए प्रयत्नशील रहने की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमरसिंह गोठवाल मुख्य वन संरक्षक (योजना) द्वारा बीज उत्पादक क्षेत्रों की पहचान कर स्थानीय प्रजातियों के उन्नत किस्मों के बीज एकत्र/ग्रहण किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीसी वर्मा, सीसीएफ द्वारा पौधों से होने वाले लाभ तथा मृदा एवं जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कार्यकम में पंच फल वृक्षों का रोपण भी नर्सरी कैम्पस में किया गया