राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 15 अगस्त से चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्वनी विज ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों, पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रशासन, आश्रय गृह आदि का सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जिले में एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर, पंचायत समिति सवाई माधोपुर, पंचायत समिति एवं तालुका विधिक सेवा समिति चौथ का बरवाड़ा, खण्डार, बौंली, बामनवास, गंगापुर सिटी, नगर परिषद सवाई माधोपुर, जिला शिक्षा अधकारी (माध्यमिक) स.मा., राजकीय उ.मा.वि. खण्डार आदि में पौधा वितरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जहाँ से आमजन पौधे प्राप्त कर सकते हैं। अभियान से जुड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के हेल्पलाईन नं. 8306002136 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस अवसर पर मीना अग्रवाल न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अजा, अजजा प्रकरण सवाई माधोपुर, मनोज कुमार सिंघल अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, संजय कुमार मीना वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर उपस्थित थे।