राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंमोरी में शक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल परिसर में अशोका के पौधे लगाए गए।
शारीरिक शिक्षिका पूजा खींची ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे पौधरोपण के तहत स्कूल में प्रधानाध्यापिका रूकमणी के नेतृत्व में अशोका के पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका रूकमणी बैरवा, मोहन लाल वर्मा, रामराज मीणा, प्रेमसुख मीणा, मालती मीणा व नोडल केंद्र राउप्रावि खैरदा से प्रधानाध्यापक बाबू लाल बैरवा, कैलाश सिसोदिया, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।