जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जीपीएफ कार्यालय का निरीक्षण किया तथा इसके बाद जीपीएफ परिसर में पौधारोपण किया। संयुक्त निदेशक जीपीएफ बलराम सोनी ने बताया कि कलेक्टर ने परिसर में पौधारोपण कर लगाए गए पौधों को जीवित रखने तथा इनकी सुरक्षा का संकल्प लेने की बात कही। कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में पौधरोपण अभियान के तहत 2 लाख 42 हजार पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा का लक्ष्य रखा गया है।
पौधरोपण अभियान की शुरूआत बहुत अच्छी हुई है। आवश्यकता है हर व्यक्ति पौधों का महत्व समझे तथा पौधों को जीवित रखने के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। कलेक्टर ने पौधरोपण के अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि पौधों का पर्यावरण संरक्षण में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। पौधे हमारे जीवन में खुशहाली देते है। पौधों से ही हमारा जीवन है। ऐसे में पौधे लगाने के साथ उन्हें बड़े करने का दायित्व भी निभाएं।