जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने वन महोत्सव के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीआई प्रांगण में पौधारोपण किया। कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ पौधों की समुचित देखभाल भी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने साहूनगर स्कूल में बच्चों से कहा कि पौधों से जीवन में खुशहाली आती है। एक पौधा हजारों लोगों को जीवनदायी आक्सीजन देने के साथ जीवन में बहुत उपयोगी होता है। उन्होंने स्कूली बालकों की पौधों का महत्व, उपयोग विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने पौधरोपण के बाद स्कूल के प्रधानाचार्या को स्कूल के भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने साहूनगर स्कूल परिसर में संचालित जिला स्तरीय कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा, प्रधानाचार्य ओमप्रभा आर्य, कमलेश मीना, गोवर्धन कुमावत, राजेश मंगल, नरेश जैन सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
इसी प्रकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में भी पौधरोपण के बाद कलेक्टर ने परिसर में लगाए जाने वाले पौधों की पूर्ण सुरक्षा एवं देखभाल करने के निर्देश दिए। यहां आईटीआई के राजेश गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी हनुमान मीना सहित अन्य उपस्थित थे।