राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, खण्डार तापस सोनी के द्वारा अटल सेवा केन्द्र, खण्डार में प्ली बार्गेनिंग के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यकम में आमजन को प्ली बार्गेनिंग के संबंध जानकारी प्रदान की गई, साथ ही लोक अदालत, पोक्सो एक्ट तथा प्लास्टिक पाॅलिथीन के बारे में जानकारी प्रदान कर प्लास्टिक पाॅलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारें में भी बताया।
तापस सोनी, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, खण्डार के द्वारा पैरालीगल वाॅलियन्टर की मीटिंग ली गई तथा मीटिंग में पैरालीगल वाॅलियन्टयर्स को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया। नाल्सा स्कीमों व लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देश प्रदान किये गये ताकि लोक अदालत के माध्यम से केसों का सफलतापूर्वक राजीनामा हो सके।