नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को नेपाल का प्रधानमंत्री (Prime Minister of Nepal) बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। केपी शर्मा ओली चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ओली को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, ”केपी शर्मा ओली जी को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई।
Congratulations @kpsharmaoli on your appointment as the Prime Minister of Nepal. Look forward to working closely to further strengthen the deep bonds of friendship between our two countries and to further expand our mutually beneficial cooperation for the progress and prosperity…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2024
भारत और नेपाल (Nepal) के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।” “दोनों देशों के संबंधों के विस्तार से भारत और नेपाल के लोगों के बीच समृद्धि आएगी।” नेपाल में केपी शर्मा ओली की पार्टी यूनाइटेड मार्क्सवादी-लेनिनवादी ने शेरबहादुर देऊबा की नेपाली कांग्रेस के साथ नया गठबंधन बना लिया था। इससे पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की पार्टी अल्पमत में आ गई थी।
प्रधानमंत्री प्रचंड सदन में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाए थे। नेपाल की 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के महज 32 सदस्य थे। प्रचंड ने 2022 के नवंबर महीने में हुआ आम चुनाव नेपाली कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था। नेपाली कांग्रेस चुनाव में 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)